जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बृहस्पतिवार की सुबह ई टाइप कॉलोनी के लोग अपने दैनिक क्रिया से निवृत हो रहे थे। तभी वीटीआर जंगल की तरफ से मेमने की चीखने की आवाज़ लगातार आने लगी जिससे कॉलोनी के लोग उस तरफ दौड़ पड़े। करीब जाकर देखा तो एक विशालकाय अजगर बकरी के बच्चे को लपेट रखा है और उसे निगलने की प्रक्रिया कर रहा है। घटनास्थल पर पहुंचे कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए अजगर का पूंछ पकड़ कर मेमने को छुड़ाने की कोशिश करने लगे।जिसे देख अन्य लोगों ने भी सहयोग के लिए आगे आए और बकरी के बच्चे को अजगर की पकड़ से छुड़ा लिया। लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी,मेमना अपनी अंतिम सांस गिन रहा था। इस बीच अजगर घनी झाड़ियों में सरक गया। बतादें की जलसंसाधन विभाग गंडक प्रोजेक्ट और उसके रिहायशी कॉलोनी वीटीआर जंगल के बीचों बीच बसा हुआ है। जिस वजह से वीटीआर के जंगली जीवजन्तु अक्सर रिहायशी इलाके की तरफ चले आते हैं। एक्सपर्ट की माने तो अजगर शिकार जानवर को लपेटे में लेकर पकड़ मजबूत करते हुए उसके हड्डियों को तोड़ कर नरम करता है ताकि शिकार निगलने में आसानी हो।