AMIT LEKH

Post: वाल्मीकिनगर लोकसभा चुनाव में एनडीए ने झोंकी पूरी ताकत

वाल्मीकिनगर लोकसभा चुनाव में एनडीए ने झोंकी पूरी ताकत

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

भोजपुरी सिने स्टार खेसारी लाल यादव ने किया रोड शो

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में एनडीए ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में गुरुवार की सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक भोजपुरी सिने स्टार खेसारीलाल यादव ने एनडीए गठबंधन के जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार कुशवाहा के पक्ष मे रोड शो किया। भोजपुरी फिल्म स्टार अभिनेता खेसारी लाल के साथ संगीतकार व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विनय बिहारी भी मौजूद रहे। रोड शो का शुभारंभ शनिचरी थाना क्षेत्र स्थित मुन्ना मोटानी फार्म हाउस से किया गया जो लौरिया, रामनगर, नरकटियागंज, वाल्मीकिनगर के विभिन्न इलाकों से होते हुए बगहा तक किया गया। इस रोड शो मे सैकड़ों मोटर साइकिल और चार पहिया वाहन पर सवार होकर हजारो की संख्या में एनडीए समर्थको ने सुनील कुमार के पक्ष में वोट डालने की अपील की। खेसारी लाल यादव खुद हाथ जोड कर मतदाताओ से जदयू प्रत्याशी के पक्ष मे मतदान करने की अपील करते रहे ।

Recent Post