AMIT LEKH

Post: चुनाव का प्रचार-प्रसार बंद, जिला के दोनों लोकसभा सीटों हेतु 25 को होगा मतदान

चुनाव का प्रचार-प्रसार बंद, जिला के दोनों लोकसभा सीटों हेतु 25 को होगा मतदान

 

जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं स्वच्छ मतदान कराने के लिए पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दिया है

बेतिया, (संपादकीय मण्डल)। लोकसभा चुनाव 2024 के 6 वां चरण में पश्चिम चंपारण जिला के 1-बाल्मीकि नगर एवं 2-पश्चिम चंपारण संसदीय सीट पर 25 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर गुरुवार को संध्या 5:00 बजे चुनाव प्रचार बंद हो गया। जिला प्रशासन निष्पक्ष एवं स्वच्छ मतदान कराने के लिए पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दिया है। लेकिन, मीडिया कर्मियों का आरोप है कि प्रचार समाप्ति के बाद होने वाले पत्रकार सम्मेलन का आयोजन जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नहीं किया जा सका। जो, चुनाव आयोग के निर्देशों का खुला उलंघन है। ऐसी परिस्थिति में ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मीडिया को इग्नोर करना एक गंभीर जांच का विषय है।

Recent Post