विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
प्रदेश मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने कहा है कि नौवीं फेल तेजस्वी यादव से यादव और मुस्लिम समाज काफी नाराज़ हैं
न्यूज डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर जी पर राजद नेता तेजस्वी यादव की टीवी चैनलों पर की गई टिप्पणी की कड़ी भर्त्सना की है और कहा है कि प्रशांत किशोर को भाजपा का एजेंट बताना तेजस्वी की बौखलाहट और मानसिक दिवालियापन है। बिहार के चुनाव में एम वाई समीकरण के दरकने और अपनी संभावित हार से बौखलाए तेजस्वी यादव अनाप-शनाप बोल रहे हैं और अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। जन सुराज उनके इस रवैए की कड़ी भर्त्सना करता है। आज़ यहां जारी एक बयान में प्रदेश मुख्य प्रवक्ता श्री ठाकुर ने कहा है कि नौवीं फेल तेजस्वी यादव से यादव और मुस्लिम समाज काफी नाराज़ हैं और इस संसदीय चुनाव में उनकी नाराजगी दिखाई दे रही है जिससे वे तिलमिला गए हैं। प्रशांत किशोर पर इस तरह की ओछी टिप्पणी और घटिया बयान उनके छोटी मुंह बड़ी बात वाली कहावत को चरितार्थ करता है। श्री ठाकुर ने सवाल उठाया है कि यदि तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव के पुत्र नहीं होते तो कहीं भैंस चरा रहे होते। प्रशांत किशोर देश के महान राजनीतिक रणनीतिकार और कुशल चुनावी प्रबंधक है। काबिल राजनीतिक समीक्षक भी है जिसे सारी दुनिया जानती है। प्रशांत किशोर जी अपनी पुरी जानकारी और होशोहवास में टीवी चैनलों को दिए इंटरव्यू में देश की मौजूदा राजनीतिक हालात और संभावित परिणामों पर निष्पक्ष और बेबाक राय दी है जिसे मतगणना के दिन चार जून को देश और दुनिया देखेगा। श्री ठाकुर ने तेजस्वी यादव के इस आरोप को भी सिरे से खारिज किया है कि जन सुराज अपने संगठन के पदाधिकारियों को तनख्वाह देता है। श्री ठाकुर ने कहा है कि अनेक घोटालों के सजायाफ्ता परिवार के राजनीतिक अगुआ तेजस्वी यादव को दूसरों पर सवाल उठाने से पहले आईने में खुद झांकना चाहिए।