AMIT LEKH

Post: तेज़स्वी का दावा बीजेपी गठबंधन 310 सीटें हार चुकी है

तेज़स्वी का दावा बीजेपी गठबंधन 310 सीटें हार चुकी है

कार्यालय ब्यूरो पूजा शर्मा की रिपोर्ट :

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा मुस्लिम आरक्षण हटा लिए जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह लोग नफरत फैलाने वाले लोग हैं यह लोग हार चुके हैं

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

पूजा शर्मा

– अमिट लेख

पटना, (ब्यूरो डेस्क)। बिहार में नीतीश भाजपा की जोड़ी को राजद के महागठबंधन से कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि जनता सामान्य अवस्था को वरण किये हुये है। मोदी की बैशाखी के बल भाजपा का एनडीए गठबंधन जहाँ मैदान-ऐ-जंग फतह करने का दावा कर रहा है तो वहीँ लगातार बिहार के कोने कोने तक जनता को महँगाई, बेरोजगारी और आम आदमी की ज़िदगी राम भरोसे होने जैसे हालातों को बयां कर राजद के तेज़स्वी यादव मोदी कुनबे को निरंतर धूल चटाने की बात कर रहे हैँ।केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा मुस्लिम आरक्षण हटा लिए जाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह लोग नफरत फैलाने वाले लोग हैं यह लोग हार चुके हैं।

फोटो : पूजा शर्मा

बिहार में जॉब का ट्रेंड चल रहा है। अमित शाह के यह बयान पर अभी तक हम लोग 310 सीट जीत चुके हैं, तेजस्वी यादव ने कहा कि 310 सीट वह हार चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री की उसे बयान पर जिसमें उन्होंने कहा है कि हम जन्मे नहीं हमें भगवान ने भेजा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमको भी भगवान ने भेजा है। प्रधानमंत्री के लगातार बिहार आने पर उन्होंने फिर कहा कि बताएं कि चीनी मिल क्यों नहीं चालू हुआ..? विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला, महंगाई बेरोजगारी पर कुछ बोले। वह इन सब चीजों पर नहीं बोलते हैं बेकार की बातें बोलते हैं।बीजेपी का नफरत का ट्रेंड चल रहा है हम लोगों का जॉब का ट्रेंड चल रहा है। राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड पर कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि छोड़ दिया यह सब फालतू की बातें हैं।

Recent Post