AMIT LEKH

Post: चिराग ने तेज़स्वी पर कसा तंज कहा हमलोग बहुमत पार हैँ

चिराग ने तेज़स्वी पर कसा तंज कहा हमलोग बहुमत पार हैँ

हमारी कार्यालय ब्यूरो पूजा शर्मा की रिपोर्ट :

एनडीए और महागठबंधन के नेताओं में आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा

न्यूज़ डेस्क, कार्यालय ब्यूरो

पूजा शर्मा

– अमिट लेख

पटना, (ब्यूरो डेस्क)। सूबे में लोकसभा 2024 के आम चुनाव की दूदूम्भी बजने से लेकर छठे चरण में चुनाव पहुँचने तक एनडीए और महागठबंधन के नेताओं में आरोप और प्रत्यारोप का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। मोदी मुखौटा जहाँ एनडीए गठबंधन के लिए संजीवनी भले मानी जाये लेकिन एक बात दिलचस्प यह कि अबकी बार चुनाव में अयोध्या और पाकिस्तान प्रकरण का पलिता जहाँ नहीं जल पाया वहीँ महागठबंधन खेमें में जातिगत समीकरण भी प्रभावी नहीं दिख रहा। सरकार चाहे जिसकी बने जनता मौन है, लेकिन “अमिट लेख” के तहकीकात के मुताबिक विपक्ष कि तस्वीर इस बार लोक सभा में संतोषजनक उभरने के आसार हैँ। ऐसे में तेज़स्वी के बयानों पर बीफरे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि यह लोग जो स्क्रिप्ट लिख रहे हैं, लग रहा है कि 4 तारीख के बाद यह लोग ईवीएम का रोना रोएंगे। चिराग पासवान राष्ट्रीय जनता दल के उसे आप पर बोल रहे थे जिसमें कहा गया था कि राजभवन से अधिकारियों पर प्रेशर डाला जा रहा है। तेजस्वी यादव के उस बयान पर की जॉब ट्रेंड चलेगा। चिराग पासवान ने कहा है कि चलाएं कौन मना करता है, लेकिन वह जमीन वाला ट्रेंड कब तक चलेगा। भ्रष्टाचार का आरोप है पहले से ही लोगों पर जमीन लिया जा रहा है और लिया गया है। जनता इन लोगों पर क्यों विश्वास करेगी एक तरफ प्रधानमंत्री ने कई योजनाओं से गरीब जनता को उतना ज्यादा फायदा दिया है। जिसमें उजाला योजना है, आयुष्मान योजना वाला योजना है। इन लोगों की जो एक सीट थी, वह भी इस बार नहीं रह पाएगी। हम लोग बहुमत के आंकड़े से वैसा ही बहुत ज्यादा आगे हैं छठे साथ में चरण तक और ज्यादा आगे हो जाएंगे।

Comments are closed.

Recent Post