AMIT LEKH

Post: अनियंत्रित ऑटो पलटने से नौ लोग घायल अस्पताल में भर्ती

अनियंत्रित ऑटो पलटने से नौ लोग घायल अस्पताल में भर्ती

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

नौरंगिया थाना क्षेत्र के हरदिया चाती के समीप बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ओटो पलट गई।

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

ब्यूरो नसीम खान “क्या’

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत नौरंगिया थाना क्षेत्र के हरदिया चाती के समीप बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ओटो पलट गई।

फोटो : नसीम खान “क्या”

जिसमें लगभग एक ही परिवार के सवार चालक सहित 9 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। प्राप्त सूचना के अनुसार यह सभी जख्मी वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव निवासी अलीम कुरैशी के रिश्तेदार हैं। अलीम कुरैशी के बेटी और दामाद अपने बच्चों के साथ वाल्मीकिनगर में शादी समारोह से वापस जा रहे थे। इस की जानकारी देते हुए नौरंगिया थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अनियंत्रित ओटो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 पीए 4640 है,सड़क पर पलट गई। जिसमें सवार लगभग सभी लोग जख्मी हो गए। जिसमें गंभीर रूप से मनोज कुरेशी,अफसाना खातून और समीर कुरेशी और घायल हो गए, वहीं चालक भी इलाजरत है।

Recent Post