जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
24 मई से 26 मई तक वाल्मीकिनगर में एयर एंबुलेंस का ठहराव किया गया है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। 25 मई को मतदान के मद्देनजर विशेष सचिव सह अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पटना के ज्ञापांक 2606 के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के छठे चरण के मतदान में आपात स्थिति उत्पन्न होने पर उससे निपटने हेतु 24 मई से 26 मई तक वाल्मीकिनगर में एयर एंबुलेंस का ठहराव सुनिश्चित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी पश्चिम चंपारण के कार्यालय के ज्ञापांक 1068 के द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरनाटांड को एयर एंबुलेंस के ठहराव स्थल पर मेडिकल टीम उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। ठहराव स्थल पर सभी आवश्यक दवाएं, उपकरण और पारा मेडिकल टीम और चिकित्सक की टीम को उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हरनाटांड राजेश सिंह नीरज ने बताया कि इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया के दिशा निर्देश पर वाल्मीकिनगर लोकसभा के वाल्मीकिनगर में एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है। ताकि किसी भी आपात स्थिति में पीड़ित को त्वरित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके।