AMIT LEKH

Post: बाइक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, दोनों घायल

बाइक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, दोनों घायल

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

घटना मटकुरिया-त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग की है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो डेस्क)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में एक बाइक चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिसमें साइकिल सवार व बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना मटकुरिया -त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग की है। घायल साइकिल सवार मटकुरिया गांव वार्ड नंबर 7 निवासी पुलकित यादव उम्र 55 वर्ष है। वही बाइक सवार की पहचान मधेपुरा जिला अंतर्गत शंकरपुर थाना क्षेत्र के चौराहा गांव वार्ड नंबर 10 निवासी संदीप मुखिया उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर संध्या साइकिल सवार अपने घर से किसी काम को लेकर त्रिवेणीगंज बाजार आ रहे थे। तभी बाजार से रामनवमी मेला देख अपने घर ओर जा रहे बाइक चालक से साइकिल में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गिरकर घायल हो गया। जिसे इलाज के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. बीएन पासवान ने दोनों के प्राथमिक उपचार किया गया।

Recent Post