AMIT LEKH

Post: सबको चुनाव प्रचार करने का हक है : मुकेश सहनी

सबको चुनाव प्रचार करने का हक है : मुकेश सहनी

हमारे कार्यालय ब्यूरो पूजा शर्मा की रिपोर्ट :

कोई आए कोई जाए इसमें डिबेट करने की क्या बात है : मुकेश सहनी 

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

पूजा शर्मा

– अमिट लेख

पटना, (ब्यूरो डेस्क)। बिहार में सातवें चरण के चुनाव तक एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं में अपनी-अपनी जीत का ढिंढोरा पीटने का सिलसिला चुनावी महासमर को और अधिक रोमांचक बना दिया है। ओवैसी के बिहार आगमन और गिरिराज के ओवैसी के टिपण्णी पर वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने कहा है कि लोकतंत्र का पर्व चल रहा है।

फोटो : पूजा शर्मा, (कार्यालय ब्यूरो)

सबको चुनाव प्रचार करने का हक है। कोई आए कोई जाए इसमें डिबेट करने की क्या बात है। वहीं छठे चरण के चुनाव को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि अच्छी वोटिंग हो रही है। सब कोई मतदान कर रहा है। कही कही से वोट बहिष्कार की खबरे आ रही हैं। हम चाहते है अधिकारी लोगो की समस्या को सुने। प्रधानमंत्री के दौरे पर कहा कि प्रधानमंत्री परेशान हो चुके हैं। वो समझ चुके हैं कि इस बार हार रहे हैं इसलिए बिहार आ रहे हैं। बिहार के लोग और युवा हमारे साथ हैं।

Recent Post