AMIT LEKH

Post: बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई

बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई

पूर्व एएसपी निगरानी विभाग पटना रामचंद्र राम मुख्य अतिथि पूर्व निदेशक डीआरडीए उमा शंकर राम बिहार चमार सभा के राज्याध्यक्ष बालेंद्र राम जनार्दन राम विद्यानंद राम शिक्षक सुकृत राम ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया

वक्ताओं ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी जाति या धर्म से नहीं है बल्कि उनकी लड़ाई विचारधारा की है

– संवाददाता, पप्पू पंडित

पकड़ीदयाल, (अमिट लेख)। प्रखंड क्षेत्र के सिरहा पंचायत भवन परिसर में बाबा भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती समारोह का हुआ आयोजन पूर्व एएसपी निगरानी विभाग पटना रामचंद्र राम मुख्य अतिथि पूर्व निदेशक डीआरडीए उमा शंकर राम बिहार चमार सभा के राज्याध्यक्ष बालेंद्र राम जनार्दन राम विद्यानंद राम शिक्षक सुकृत राम ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस समारोह की अध्यक्षता सिरहा पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा ने किया। भीम प्रेमियों ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया सभी वक्ताओं ने भीम प्रेमियों की भीड़ को संबोधित करते हुए बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवनी के बारे में बताया। छुआछूत जात-पात ऊंच-नीच ब्राह्मणवाद पाखंडवाद का घोर विरोध किया बच्चों को शिक्षित कर समाज में परिवर्तन लाने पर जोर दिया। बाबासाहेब के विचारों को अपनाने का आह्वान करते हुये, सभी वक्ताओं ने ब्राह्मणवाद को मिटाने एवम भारत के संविधान की रक्षा का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी जाति या धर्म से नहीं है। बल्कि उनकी लड़ाई विचारधारा की है। उन्होंने कहा कि एक रोटी कम खाए, लेकिन अपने बच्चों को पाठशाला में भेजें। जहां विद्या का मंदिर है वहां भेजें, उस मंदिर में नहीं भेजें जहां पत्थरों की पूजा की जाती है। बाबा साहब की देन है कि हम सभी खड़े हो पाते हैं बोल पाते हैं। आप भी अपने बच्चों को उस लायक बनाए कि, वह अपनी लड़ाई खुद लड़े। अपनी मांग खुद पूरी करें जयंती समारोह में सैकड़ों नवयुवक महिलाएं उपस्थित रहे।

Recent Post