



बेतिया संपादकीय डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट :
बाल्मीकिनगर के 10 एवं पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र के 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में बंद हो गया
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (चुनाव विशेष)। लोकसभा चुनाव 2024 के 6 ठा चरण में पश्चिम चंपारण जिला के बाल्मीकिनगर एवं पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र में भारी अव्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो गया।

इसके साथ ही बाल्मीकिनगर के 10 एवं पश्चिम चंपारण संसदीय क्षेत्र के 8 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में बंद हो गया। लोकसभा चुनाव 2024 के महापर्व में महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान कई मतदान केदों पर मतदाताओं को भारी परेशानियां भी झेलनी पड़ी।

भीषण गर्मी और चिल्लाती धूप पर भी हावी रहा मतदान। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार 55.22% मतदान होने की सूचना है। मतदाताओं में इस बार चुनाव के प्रति उत्साह नहीं दिखा। वहीं बाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र के सिकटा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मैनाटांड़ प्रखंड के बसठा पंचायत के बौद्धबरवा ग्राम के बूथ नंबर 74 पर ग्रामीणों द्वारा वोट बहिष्कार करने की भी खबर है।

ग्रामीणों का कहना था कि रोड नहीं तो वोट नहीं। अधिकांश मतदान केंद्रों पर न पेयजल की व्यवस्था थी और नहीं टेंट की। इस दरमियान महिला मतदाताओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।