AMIT LEKH

Post: नीतीश कुमार के कार्यक्रम में लगे लालू यादव ज़िंदाबाद के नारे

नीतीश कुमार के कार्यक्रम में लगे लालू यादव ज़िंदाबाद के नारे

हमारी कार्यालय ब्यूरो पूजा शर्मा की रिपोर्ट :

जगदीशपुर के स्वार्थ साहू 4 उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित हुए कार्यक्रम में पंडाल के अंदर आधी से ज्यादा कुर्सियां भी पूरी तरह खाली दिखाई दी

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

पूजा शर्मा

– अमिट लेख
भोजपुर, (ब्यूरो डेस्क)। आरा में चुनावी सभा को सम्बोधित करने आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में लालू और तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगे।

फोटो : पूजा शर्मा, (कार्यालय ब्यूरो)

जगदीशपुर के स्वार्थ साहू 4 उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित हुए कार्यक्रम में पंडाल के अंदर आधी से ज्यादा कुर्सियां भी पूरी तरह खाली दिखाई दी। कुर्सियां खाली रहने की चर्चा भी हर तरफ होती रही। मौके पर मौजूद आम लोगो का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में अब वो पहले वाली बात नही है।

छाया : अमिट लेख, (कार्यालय ब्यूरो)

एक समय था जब बिहार में इनका क्रेज था लोग चाहने वाले थे लेकिन आज जगदीशपुर में हुए इस सभा से साफ दिखाई दे रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पकड़ जनता पर से कमजोर होते जा रही है। बता दे कि आरा लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्यासी आरके सिंह है। जिनके समर्थन में जनता से वोट देने की अपील करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी के साथ भोजपुर आये थे। जगदीशपुर के स्वार्थ साहू उच्च विद्यालय के मैदान एनडीए के तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

छाया : अमिट लेख

तैयारी कई दिनों से की जा रही थी। भीड़ ज्यादा होने के अनुमान से बड़ा मैदान का चयन किया गया था लेकिन कार्यक्रम शुरू होने के बाद जो नजारा दिखा वो एनडीए समर्थकों को खुश करने वाला नही था। पंडाल में लगे आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली थी। मुख्यमंत्री टीम के तरफ से जो समय निर्धारित था वो 10:50 का समय दिया गया था लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10:25 में ही सभा स्थल पर आ चुके थे। सभा को समाप्त कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे ही हेलीकॉप्टर की ओर बढ़ने लगे वैसे ही बारकेटिंग के पास खड़ी भीड़ से लालू यादव जिंदाबाद और तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाए जाने लगे इतना ही नही मुख्यमंत्री के मुर्दाबाद नारे भी लगाए गए।

छाया : अमिट लेख, (कार्यालय ब्यूरो)

मौके पर सिक्योरिटी वाले इसे शांत करने का प्रयास किये लेकिन भीड़ पर लगाम नही लगा और जिंदाबाद, मुर्दाबाद के नारे लगते रहे। इस प्रकरण के दौरान नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर में बैठ रहे थे और इधर उनके मुर्दाबाद के नारे लगते रहे। इन प्रकरण पर कार्यक्रम आयोजित करने वाले में से एक बीजेपी के कार्यकर्ता मंजी चौधरी ने बताया कि भीषण गर्मी के वजह से पंडाल में लोग एकत्रित नही हुए है सभी लोग सुविधा अनुसार पेड़ की छाया देख जगह बना कर मुख्यमंत्री जी को सुन रहे थे। वहीं जिंदाबाद और मुर्दाबाद के नारे के ऊपर बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि ये लोग असमाजिक तत्व है इनके कार्यक्रम में बीजेपी या एनडीए का कोई समर्थक कभी ऐसा काम तो नही करता है,लेकिन ये आरजेडी वालो की यही मांसा है ये दुबारा जंगलराज चाहते है। लालू यादब जिंदाबाद नारा लगाने वालों युवकों में से एक अजित कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव सता में आये तो बेरोजगारों को नौकरी दिए। उनके द्वारा बहुत अच्छा सरकार चलाया जा रहा था लेकिन नीतीश कुमार से देखा नही गया और पलटू कुमार पलटी मार दिए। इसलिए हमलोग चाहते है की हर हाल में तेजस्वी यादव को जीत दिलाये और नीतीश कुमार को बिहार से हटा दे।

Recent Post