AMIT LEKH

Post: अनियंत्रित बाइक की ठोकर लगने से 6 वर्षीय बच्ची की मौत

अनियंत्रित बाइक की ठोकर लगने से 6 वर्षीय बच्ची की मौत

वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य सड़क मार्ग पर एक बाइक की ठोकर से 6 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत रविवार को हो गई थी।

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (विशेष)। थाना क्षेत्र में रविवार के दोपहर पीपराकुटी में हुए तेज रफ्तार बाइक की ठोकर लगने से 6 वर्षीय बच्ची की मौत के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। बतादें, वाल्मीकिनगर बगहा मुख्य सड़क मार्ग पर एक बाइक की ठोकर से 6 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत रविवार को हो गई थी। जिससे, पुरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है। पिपराकुटी निवासी दीपनारायण ठाकुर की 6 वर्षीय पुत्री को पीछे से दो बाइक चालकों ने ठोकर मार दी थी। बतादें की उक्त मामले को थाने में पदस्थापित चौकीदार नंदलाल यादव के फर्द बयान पर दर्ज किया गया है। बयान के आधार पर ठोकर लगने के बाद आनन-फानन में ग्रामीणों और आसपास के लोगों ने घायल बच्ची को वाल्मीकिनगर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बगहा अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया था, लेकिन इसी क्रम में बच्ची मौत हो गई थी।वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि आरोपी बाइक चालक बगहा के शास्त्रीनगर निवासी शेषनाथ कुमार और सूरज कुमार को हिरासत में ले लिया है। दोनो शराब के नशे में थे,जिसकी पुष्टि मेडिकल जांच के बाद हो गई है।

Comments are closed.

Recent Post