AMIT LEKH

Post: बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, पांच जख्मी

बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, पांच जख्मी

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

इस दौरान दोनों पक्षों में लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर जख्मी कर दिया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो डेस्क)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत अंतर्गत अररिया गांव में बच्चों के विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों 2 महिला सहित 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए । घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जख्मी में प्रथम पक्ष अमला देवी उम्र 40 वर्ष, रमसी मंडल उम्र 42 वर्ष संदीप कुमार उम्र 15 वर्ष वही द्वितीय पक्ष से सीता देवी उम्र 35 वर्ष एवं अशोक मंडल उम्र 40 वर्ष शामिल है। मारपीट की घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि अररिया गांव निवासी अमला देवी के घर के बच्चों से उनके पड़ोस के सीता देवी के बच्चों के बीच आपसी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे से हमला कर जख्मी कर दिया। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए आसपास के लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के देखरेख में घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं, इस मारपीट की सूचना मिलने के बाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों का बयान दर्ज कर मामले की जांच करने में जुट गई है।

Recent Post