हमारे कार्यालय ब्यूरो पूजा शर्मा की रिपोर्ट :
ये (पीएम मोदी) जिनको मन करेगा उन्हें जेल भेज देंगे, जिनको मन करेगा उनके मामले को मैनेज कर देंगे : तेजस्वी
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
पूजा शर्मा
– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)। विपक्ष के नेता तेज़स्वी यादव ने पीएम मोदी के निरंतर धमकी भरे अंदाज को पड़ोसने को लेकर आज राजधानी में आयोजित एक प्रेस संगोष्ठी में देश के प्रधान मंत्री मोदी पर बड़ा बयान देते हुये, राजनितिक हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस व्यक्ति ने पूरे संवैधानिक संस्थान को बर्बाद कर दिया। यह व्यक्ति क्या कोर्ट से ऊपर है..? उन्होंने कहा कि क्या, जब मन करेगा किसी को यह जेल भेजने की धमकी देंगे..? क्या सीबीआई और जो एजेंसी है उनकी कठपुतली है..? इन्होंने कहा कि ये (पीएम मोदी) जिनको मन करेगा उन्हें जेल भेज देंगे, जिनको मन करेगा उनके मामले को मैनेज कर देंगे, जो महाराष्ट्र में इन्होंने किया।तेज़स्वी ने कहा कि उन्होंने आज तक किया क्या..? भाइयों और बहनों-मित्रों, क्या किया भाइयों बहनों के लिए, क्या किया मित्रों के लिए, क्या किया देश हिसाब मांग रहा है। उन्होंने कहा कि जातिगत गणना को लेकर विधानसभा में प्रस्ताव किसने लाया था। ऑन रिकॉर्ड से देख लीजिए हमने नहीं कहा था, कि जातिगत गणना को लेकर प्रधानमंत्री से मिला जाए, हमने नहीं कहा था कि अगर केंद्र की सरकार जातिगत गणना नहीं करती है, तो, राज्य सरकार अपने खर्चे से कराये।यह रिकॉर्ड है आप जाकर देख लीजिए। जदयू के सांसद संजय झा के द्वारा यह कहे जाने पर की मुख्यमंत्री राज्य में नौकरी देते हैं और मुख्यमंत्री के क्रेडिट को लेकर तेजस्वी यादव अपनी क्रेडिट बता रहे हैं। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नहीं बोलेंगे तो एमपी कैसे बनते, और कैसे बन गए एमपी।