AMIT LEKH

Post: चिराग ने किया तेज़स्वी पर पलटवार बोला 350 सीटें जीत चुके

चिराग ने किया तेज़स्वी पर पलटवार बोला 350 सीटें जीत चुके

हमारे स्टेट हेड अमित कुमार की रिपोर्ट :

चिराग ने कहा कि इनको पता है 350 से ज्यादा सीट हम लोग जीत चुके हैं और सातवें चरण आते-आते हम लोग 400 जीत जाएंगे

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

अमित कुमार

– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)। लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि सातवें चरण से पहले राहुल गांधी को बिहार की याद आई है। इनको इस बात की जानकारी है कि हमें बिहारी नहीं चाहिए तो बिहारी आपका साथ नहीं देगा। और, देख लीजिए हम लोग मूर्ख नहीं है कि हम लोग लगातार जनता के बीच जा रहे हैं, यह वही हुआ इनको पता है 350 से ज्यादा सीट हम लोग जीत चुके हैं और सातवें चरण आते-आते हम लोग 400 जीत जाएंगे। तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री को जेल भेजे जाने की राष्ट्रीय जनता दल की प्रतिक्रिया और तेजस्वी यादव के द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र लिखे जाने पर कहा कि आपने अगर भ्रष्टाचार किया है, तो निश्चित तौर पर कार्रवाई होगी। यह मामला न्यायालय में है, ज्यादा नहीं कुछ बोलूंगा। अगर भ्रष्टाचार नहीं किया है तो डरने की क्या जरूरत है। यह सब बात इस दिशा में जा रही है कि जिस दिन से एग्जिट पोल आएगा, यह लोग उस दिन से लेकर चुनाव परिणाम के दिन तक ईवीएम पर अपना ठीकरा फोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आरक्षण पर इन लोग जो भ्रम फैला रहे हैं उससे कोई होने वाला नहीं है। 2015 में लोगों ने देख लिया, इन्होंने कहा कि हमारी नीति स्पष्ट है और हम लोग जो करते हैं वह कहते हैं।

Comments are closed.

Recent Post