



अग्नि पीड़ितों में प्रमोद यादव उमेश यादव एवं लाल बाबू यादव शामिल है
अग्नि पिडितो का कहना है कि घर में रखे सभी समान सहित खाद्य पदार्थ सहित नगद जल कर राख हो गया
श्याम बाबू सिंह
– अमिट लेख
सुगौली, (पूर्वी चम्पारण)। थाना क्षेत्र के भटहां सरगटिया वार्ड नम्बर 11में लगी अचानक आग से लाखो रूपये मूल्य समान व नगद जल कर राख हो गया। आग की लपटें काफ़ी तेज थी। किन्तु ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। वही आग लगने से तीन आवासीय घर जलकर राख हो गया है। समाचार लिखे जाने तक कोई सरकारी सहायता मुहैया नहीं हो पाया है।
अग्नि पीड़ितों में प्रमोद यादव उमेश यादव एवं लाल बाबू यादव शामिल है। अग्नि पिडितो का कहना है कि घर में रखे सभी समान सहित खाद्य पदार्थ सहित नगद जल कर राख हो गया। अग्नि पिड़ित तीनो सगे भाई है। लालबाबू यादव एवंम उमेश यादव घर बनाने के लिये प्रदेश से रूपये कमाकर लाये थे, वह भी जल कर राख हो गया है।