AMIT LEKH

Post: दोन नहर सड़क मार्ग का खास्ता हाल, जगह-जगह, बड़े-बड़े गड्ढे

दोन नहर सड़क मार्ग का खास्ता हाल, जगह-जगह, बड़े-बड़े गड्ढे

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” कि रिपोर्ट :

रैन कट से वाहन चालकों को हो रही भारी परेशानी

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। रामनगर को सीधे वाल्मीकिनगर से जोड़ने वाला दोन नहर मार्ग इन दिनों खास्ता हालत में पहुंच गया है। सड़क के ऊपर बड़े-बड़े गड्ढे और रैन कट बन गए है। जिससे, इसके ऊपर से चलना बहुत मुश्किल हो रहा है। बतादें वाल्मीकिनगर 6 आरडी से दरुआ बारी तक हालात बद से बदतर हो चला है। बरसात के गिरते ही सड़क पर बने गड्डों में पानी भर जाता है इस कारण वाहन चालक को गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं हो पाता है।वहीं चम्पापुर चौक से 62 आरडी पूल चौक तक भी सड़क कई जगहों से टूट कर बने गड्ढे दुर्घटना को दावत देते नजर आ रहे हैं। वाल्मीकिनगर से दरुआ बारी के बीच तक के दोन नहर मार्ग करीब 5 किलोमीटर वन विभाग ने फारेस्ट एरिया का हवाला देते हुए सड़क कार्य को पूर्व में रोक दिया था। जिस कारण सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। बतादें कार्य के समय बिछाए गए रोड़े,गिट्टी गुज़रने वाले वाहनों के टायर को पोस्टमार्टम की तरह चीरफाड़ देते हैं।समाजसेवी केदारनाथ काज़ी ने बताया कि इस बात की जानकारी सम्बन्धित वरीय अधिकारियों को कई बार दी जा चुकी है,लेकिन इस तरफ वर्षो बीत जाने के बावजूद कोई कार्य नहीं किया गया है।

Recent Post