AMIT LEKH

Post: रिक्शा व टेंपो में टक्कर, बुजुर्ग महिला जख्मी ब्यूरो डेस्क, सुपौल

रिक्शा व टेंपो में टक्कर, बुजुर्ग महिला जख्मी ब्यूरो डेस्क, सुपौल

जिला ब्यूरो  संतोष कुमार की रिपोर्ट :

ई-रिक्शा व टेंपो में टक्कर, बुजुर्ग महिला जख्मी

ब्यूरो डेस्क, सुपौल

संतोष कुमार

अमिट लेख 

सुपौल (जिला ब्यूरो ) : जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद  क्षेत्र के कोशी कलौनी चौक पर चम्पावती स्थान के पास मंगलवार को ई-रिक्शा और टेंपो टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो पर सवार महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची गस्ती पुलिस टीम की मदद से उसे अनुमंडलीय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों डॉक्टर सूर्य किशोर मेहता के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हरिनहा गांव वार्ड नंबर 13 निवासी सुखिया देवी उम्र 56 वर्ष अपनी पोती निशा कुमारी के साथ टेम्पो पर सवार होकर अपनी बेटी के यहां पिलुहवा जा रही थी। इसी दौरान कोशी कलौनी चौक पर ई-रिक्शा आगे से टेंपो ने टक्कर मार दी। हादसे में सुखिया देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

 

Recent Post