AMIT LEKH

Post: थाने के बाहर खड़े ट्रक से रीम सेट दो टायर खोल ले गए चोर

थाने के बाहर खड़े ट्रक से रीम सेट दो टायर खोल ले गए चोर

जिला ब्यूरो संतोष कुमार  की रिपोर्ट :

थाने के बाहर खड़े ट्रक से रीम सेट दो टायर खोल ले गए चोर

न्यूज डेस्क, सुपौल

संतोष कुमार

अमिट लेख 

सुपौल (ब्यूरो डेस्क) : जिले के त्रिवेणीगंज थाना में अगर आपकी गाड़ी पुलिस ने किसी कारण से जब्त की है तो उसके टायर ट्यूब की देखभाल आपको करनी पड़ेगी। पुलिस के भरोसे नही रहें। त्रिवेणीगंज पुलिस की लापरवाही को देखकर तो ऐसा ही प्रतीत होता है। यहां एक एक्सीडेंट के बाद जब्त ट्रक के दो पहियों के रीम सेट टायर को पीछे से चोर निकाल कर ले गए।

अब पुलिस का बहाना है कि मुझे इस मामले जानकारी नही है। विदित हो कि पूर्व के दिन पिपरा-त्रिवेणीगंज मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में ट्रक बीआर 27 9807 को जब्त कर लिया गया था। पुलिस ने ट्रक जब्त करके थाने के ठीक सामने करीब 50 मीटर दूरी पर रख दिया था। बताया जाता है कि रात में अज्ञात चोरों ने इस ट्रक के दोनों रीम सेट टायर खोल लिए। अब सवाल है कि जब पुलिस किसी वाहन को जब्त करती है तो ये उसकी जिम्मेदारी में होता है। ऐसे में उस जब्तशुदा सामान की सुरक्षा पुलिस को करनी होती है। लेकिन त्रिवेणीगंज पुलिस थाने में ट्रक खड़ा करने की जगह नहीं है। ऐसे में इस ट्रक को अन्य थानों की तरह बाहर ही खड़ा कर दिया गया था। इधर, मामले में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि मुझे इसकी जानकारी नही है। आपलोग पीछे पड़े रहते है। आकर सीसीटीवी फुटेज देख लीजिए । मालखाना प्रभारी से पूछते है। आपको कोई लिख के दिया है कि थाने में चोरी हुई है। अनावश्यक रूप से मुझे परेशान नही करें। आपलोग यही देखने के लिए थाना पर आते है।

Recent Post