AMIT LEKH

Post: दो अलग-अलग जगहों पर आशकर्मी सहित एक महिला के साथ मारपीट

दो अलग-अलग जगहों पर आशकर्मी सहित एक महिला के साथ मारपीट

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

एक महिला आशा कर्मी के रूप में पदस्थापित है

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो डेस्क)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों में मारपीट की घटना हुई है। जिसमें दो महिला जख्मी है। जिसमें एक महिला आशा कर्मी के रूप में पदस्थापित है। जिसका उपचार अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार पहली घटना सिमरिया पंचायत के बैजनाथ पुर वार्ड नंबर 9 में हुआ जहां मंगलवार की देर पति दिलशाद ने अपनी पत्नी साजन खातून उम्र 28 वर्ष को अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी डंटा के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना का कारण पति द्वारा तीन शादी करने को लेकर बताया जा रहा है। पीड़ित महिला ने पति दिलशाद, सास बीबी नदिना, नंदोसी मो.जुबैर आलम समेत चार लोगों के विरुद्ध थाना में शिकायत की है। वहीं दूसरी घटना नगर परिषद क्षेत्र डपरखा वार्ड नंबर 26 में हुआ। जहां आशा कर्मी सजनी देवी पति कलेश्वर सरदार को धर्मकांटा के समीप डपरखा नगर परिषद वार्ड नंबर 25 निवासी रामविलास साह के चूड़ा मिल पर दो दिन पूर्व दो बोरी मक्का चूड़ा कूटने के लिए दी थी। बुधवार को जब महिला मिल पर चूड़ा लेनी गई तो एक बोरी चूड़ा जला हुआ था। जिसके बाद तू तू मैं मैं हो गई और चूड़ा मिल संचालक सहित उनके अन्य परिजनों ने महिला को जाति सूचक गाली-गलौज कर मारपीट कर जख्मी और सरकारी मोबाइल भी तोड़ दिया। घटना के बाद पीड़ित आशा कर्मी सजनी देवी ने चूड़ा मिल संचालक सहित तीन लोग के विरुद्ध थाना में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. सुमन कुमारी ने बताया कि दो महिलाओं का प्राथमिक उपचार चल रहा है।

Recent Post