AMIT LEKH

Post: बिहार उत्तरप्रदेश सीमा पर 38 किलो गांजा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

बिहार उत्तरप्रदेश सीमा पर 38 किलो गांजा के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

दरअसल कई अलग अलग बैग में छीपाकर रखें गए 38 किलो गांजा के साथ 5 कारोबारी गिरफ्तार किये गए हैं

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। यूपी सीमा पर गांजा की बड़ी खेप बरामद की गईं है। दरअसल कई अलग अलग बैग में छीपाकर रखें गए 38 किलो गांजा के साथ 5 कारोबारी गिरफ्तार किये गए हैं। बताया जा रहा है की गिरफ्तार तस्करों में एक नाबालिक औऱ दो महिलाओं के साथ तीन पुरुष भी मादक पदार्थों की तस्करी के कारोबार में शामिल हैं। जब्त गांजे की अंतराष्ट्रीय क़ीमत लाखों में आँकी जा रही है बहरहाल गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ क़र आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस मामले में बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र नें पीसी में जानकारी देते हुए बताया की यूपी सीमा पर धनहा थाना पुलिस की कार्रवाई में यह बड़ी सफलता मिली है ज़ब गांजे के साथ सबों को धर दबोचा गया है। इन तस्करो पर एनडीपीसी एक्ट के तहत केस दर्ज़ क़र न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। बता दें की बॉर्डर पर मादक पदार्थों के साथ प्रतिबंधित शराब की तस्करी को लेकर पुलिस अब सख़्ती से धर पकड़ औऱ रोक थाम में जुटी है।

Comments are closed.

Recent Post