AMIT LEKH

Post: सवारी गाड़ी का इंजन हुआ फेल यात्री हुए बेहाल करना पड़ा परेशानी का सामना

सवारी गाड़ी का इंजन हुआ फेल यात्री हुए बेहाल करना पड़ा परेशानी का सामना

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

गोरखपुर कैंट से नरकटियागंज आ रही सवारी गाड़ी के पावर इंजन में अचानक खराबी आ जाने के कारण गाड़ी बीच रास्ते में रुक गई

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो डेस्क)। गोरखपुर कैंट से नरकटियागंज आ रही सवारी गाड़ी के पावर इंजन में अचानक खराबी आ जाने के कारण गाड़ी बीच रास्ते में रुक गई। इस घटना से गाड़ी में सवार यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

फोटो : नसीम खान “क्या”

दरअसल, 05096 सवारी गाड़ी 12.15 में बगहा स्टेशन पार की थी। जैसे ही यह ट्रेन खैरपोखरा पहुंची इसका इंजन फेल कर गया। इधर इंजन फेल होने के कारण भरी दुपहरी में लोग परेशान हो गए। बगहा स्टेशन मास्टर संतोष कुमार पांडे ने बताया कि बगहा से खुली थी जिसके बाद गाड़ी में पावर इंजन फेल हो गया। फिलहाल, नरकटियागंज से दूसरे इंजन की व्यवस्था की जा रही है ताकि नरकटियागंज तक ट्रेन को भेजा जा सके। इधर इंजन खराब होने के बाद से यात्रियों को घंटों तक भीषण गर्मी में इंतजार करना पड़ा। कई यात्री विशेष रूप से बुजुर्ग और छोटे बच्चे, अत्यधिक गर्मी और पानी की कमी के कारण अत्यधिक परेशान दिखे। दरअसल, पोखरा स्टेशन काफी छोटा स्टेशन है ऐसे में यात्रियों को पानी के किल्लत से झूझना पड़ा। फिलहाल यात्रियों के द्वारा दूसरे इंजन का इंतजार किया जा रहा है ताकि इंजन आने पर यात्री अपने स्टेशन पर पहुंच सके।

Comments are closed.

Recent Post