AMIT LEKH

Post: वीटीआर जंगली क्षेत्र में चौक चौराहों पर लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की जा रही

वीटीआर जंगली क्षेत्र में चौक चौराहों पर लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की जा रही

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट : 

भीषण गर्मी और वीटीआर जंगली क्षेत्र के मद्देनज़र चौक चौराहों पर लाइटिंग की हो रही व्यवस्था 

रामकथा स्थल पहुंचे के सभी मार्गों की की जा रही साफ-सफाई

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। वाल्मीकिनगर में एक जून से मुरारी बापू रामकथा का आयोजन होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में चल रहा है। बतादें की इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। और वाल्मीकिनगर जंगली क्षेत्र होने की वजह से एहतियातन चौक-चौराहों पर लाइट की व्यवस्था की जा रही। साथ ही सभागमस्थल तक पहुंचे के सभी मार्गों की साफ सफाई व लाइट की व्यवस्था की जा रही है। हालांकि की सूत्रों की माने तो कार्यक्रम दिन के समय होना तय है, फिर भी तैयारियां एहतियातन की जा रही है। भीषण गर्मी की वजह से सांप बिच्छू बिलों से निकल ठंडे जगह की तलाश में रिहायशी इलाकों की तरफ चले आ रहे है।

Recent Post