AMIT LEKH

Post: अलग-अलग जगहों पर मारपीट में 4 घायल

अलग-अलग जगहों पर मारपीट में 4 घायल

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर हुए मारपीट में 2 महिला सहित 4 लोग घायल हो गए

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो डेस्क)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर हुए मारपीट में 2 महिला सहित 4 लोग घायल हो गए। गुरुवार की देर संध्या में जदिया थाना क्षेत्र के दतुआ वार्ड नंबर 8 निवासी मो.सगीर की 13 वर्षीय पुत्री अफसाना खातून को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी के परिजन ने बताया कि अफसाना खातून अपने घर के पीछे खेत में जलावन बिछ रही थी। इस दौरान पड़ोस के रहने वाली एक महिला ने मारपीट कर जख्मी कर दिया वही शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव वार्ड नंबर 6 में पुराना जमीन विवाद में एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मी की पहचान भगवानपुर गांव निवासी गजेंद्र साह उम्र 40 वर्ष उनकी पत्नी रेणु देवी उम्र 35 वर्ष व पुत्री साक्षी कुमारी उम्र 14 वर्ष है। रेणु देवी ने बताई की मेरा घर विगत दिनों आग की चपेट में आने से बुरी तरह जलकर राख हो गया था। उसी घर को आज मजदूर के माध्यम से ठीक कर रहे थे। की पड़ोस के संतोष साह, राजू साह ने आकर मेरे घर को बनाने से अवरुद करने लगा मना करने के दौरान मुझे एवं मेरी पुत्री पति को मारपीट कर जख्मी कर दिया ग्रामीणों ने इसकी जानकारी अस्पताल के एंबुलेंस को दिया गया तब हम लोग एंबुलेंस के माध्यम से अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर हम लोग का इलाज किया जा रहा है। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर बी एन पासवान ने बताया कि सभी जख्मी का स्थिति खतरे से बाहर है। प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। वहीं मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।

Comments are closed.

Recent Post