AMIT LEKH

Post: का. विष्णुदेव यादव नहीं रहे

का. विष्णुदेव यादव नहीं रहे

बेतिया संपादकीय डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट : 

हमने अपने राजनीतिक संघर्षों के साथी को खोया है, विनम्र श्रद्धांजलि व लाल सलाम : सुनील कुमार राव

वर्ष 2010 में भाकपा माले के टिकट पर बाल्मीकिनगर विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के बतौर चुनाव भी लड़ा था 

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (बेतिया डेस्क)। पार्टी राज्य कमिटी सदस्य का. विष्णुदेव प्रसाद यादव, बेलहियां, पूर्वी चंपारण का निधन कल लू लगने से 4.10 बजे अपराह्न में आरा सदर अस्पताल में हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव बेलहियां में उनके परिवार, परिजनों, पार्टी समर्थकों और भाकपा माले महासचिव कॉमरेड दीपंकर भट्टाचार्य, विधायक वीरेंद्र गुप्ता समेंत सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा के साथ संपन्न हुआ। वे लोकसभा चुनाव की तैयारी में आरा लोकसभा के आरा विधान सभा क्षेत्र के धोबहां इलाके में कार्यरत थे। 3.30 बजे अपराह्न में वे पेशाब करने बाहर निकले और लू लगने से बेहोश होकर गिर गए। तुरत ही साथियों ने उन्हें आरा सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। कॉमरेड विष्णु देव यादव छात्र राजनीति से भाकपा माले से जुड़े और भाकपा माले के सक्रिय राजनीति में आ गए। पुर्वी और पश्चिम चंपारण में सामान्य रूप से काम किए हैं। मृदुभाषी और मिलनसार प्रवृत्ति के व्यक्तित्व के मालिक थे जिनसे मिलते उनपर अपनी छाप छोड़ दिया करते थे। संयुक्त चंपारण के आदापुर छौड़ादानो, मोतिहारी, बेतिया से लेकर बाल्मीकिनगर तक जनता के हर सुखदुख में शामिल हो भाकपा माले को बढ़ाने में बड़ी योगदान किये है। वर्ष 2010 में भाकपा माले के टिकट पर बाल्मीकिनगर विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के बतौर चुनाव भी लड़ा। वयक्तिगत तौर पर हमने राजनीतिक संघर्षों के साथी को खोया है। उनका अचानक असमय चले जाना अपने परिवार, पार्टी और समाज के लिए अपुरणीय क्षति है‌। हम भाकपा माले के तरफ़ से अश्रुपूरित नैनों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं। का. विष्णुदेव यादव को लाल सलाम..!

Comments are closed.

Recent Post