![Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://amitlekh.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
परिजनों को आशंका की पश्चिम बंगाल का रहनेवाला कोई डॉक्टर जो उसके साथ रहता था उसी ने हत्या कर गमछे से लटका दिया
परिजनों के अनुसार घटना के दिन हीं मृतक अपने परिजनों को भेजने वाला था कमाई का पचास हज़ार रूपया
सरोज कुमार
– अमिट लेख
किसनपुर, (सुपौल)। किसनपुर थाना क्षेत्र के मलाढ पंचायत के थरिया गांव के वार्ड नंबर 01 निवासी रमेश मंडल का 25 वर्षीय पुत्र आनन्द कुमार ढाई माह पहले दिल्ली गुड़गांव में कमाने गया सोमवार लगभग 9 बजे चादर से गल फांसी लगाकर लटका मिला लाश परिवार जनों में मचा कोहराम।
जानकारी अनुसार देर रात्रि आनन्द कुमार अपने बहन ननकी कुमारी से फोन पर बात किया और परिवार जनों का हाल-चाल जाना उसके बाद मृतक अपने मधुबनी जिला के डुमराव अपने पत्नी से बात किया और बताया की मुझे छाती में दर्द करता हे कुछ देर बाद बात करते है लेकिन दुबारा फोन से बात नही किया। बार-बार पत्नी भी फोन से बात करना चाहती थी, लेकिन रिंग बजता था फोन रिसीव नहीं हो रहा था।
जिसकी जानकारी मृतक के पत्नी ने अपने ननद को बताई की आपका भैया ने मेरे पास फोन किया था, और कहा छाती में दर्द हो रहा है। बाद में बात करते हैं कहकर फोन काट दिया दुबारा बात नही किया है। इधर से फोन लगाते हे लेकिन रिसीव नहीं हो रहा हे। तबसे मृतक के परिवार वाले भी फोन पर बात करने का प्रयास किये, लेकिन संपर्क नही हो सका। तब परिजन ने अपने गांव के ही कुछ आदमी से बात किया जो मृतक के इर्द गिर्द ही रूम लेकर रहता था। सूचना मिलते ही जब परोसी उसके रूम पर गया तो रूम का कमरा अंदर से ही बंद मिला। हो हल्ला करने भी अंदर से कोई आवाज नहीं निकल पाया। तब अन्त में कुछ लोगो के सहयोग रूम का दरवाजा तोड़ा गया। जैसे ही दरवाजे खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा की श्री कुमार का लाश गमछा में बंधा झूल रहा था। लाश देख लोगो ने उसके परिजन को मर जाने की जानकारी दिया। जानकारी प्राप्त होते ही माता पार्वती देवी, पिता रमेश मंडल, बहन ननकी कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीण ने बताया की सालभर पहले शादी हुई है, एक भी संतान नहीं है। मृतक चार भाई बहन में सबसे बडा था मात्र एक कमाऊ पुत्र था जो अब इस संसार में नहीं रहा । वहीं परीजन का आरोप है कि एक बंगाल का डॉक्टर उसके साथ रहता था दोनों में गहरा दोस्ती था। लगता है कि उसी डॉक्टर ने ही मारकर गमछा में टांग दिया। क्योंकि मृतक आज पचास हजार रुपया अपने घर भेजने वाला था और एक भी रुपया मृतक के पास अब शेष नहीं बचा है।