AMIT LEKH

Post: शौचालय का मलबा वीटीआर जंगल मे छोड़े जाने से पर्यावरण पर खतरा बढ़ा

शौचालय का मलबा वीटीआर जंगल मे छोड़े जाने से पर्यावरण पर खतरा बढ़ा

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क मार्ग कोतराहां के समीप छोड़ा जाता है टंकी का गंदगी

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए. एल. न्यूज़)। ब्यूरो नसीम खान “क्या”
बगहा-वाल्मीकिनगर मुख्य पथ वीटीआर क्षेत्र कोतराहां मोड़ के निकट शौचालय टंकी का गंदगी आए दिन छोड़ा जाता है। जिससे मुख्य मार्ग से होकर आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है। शौचालय की गंदगी की तेज बदबू से राहगीरों को सांसे रोक कर गुजरना पड़ता है। इसका पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ता है या नहीं यह विचारणीय है लेकिन कहीं से भी किसी दृष्टिकोण से वीटीआर जंगल मे शौचालय की गंदगी को छोड़ा जाना उचित नहीं समझा जा सकता है।
समाजसेवी अमित कुमार सिंह ने कहा कि वाल्मीकिनगर परिक्षेत्र का कूड़ा करकट व अन्य कचरे के लिए एक नियत डंपिंग एरिया होना चाहिए । जहां शहर के द्वारा विसर्जित कचरे को रखा जा सके। जिससे मानवीय जनजीवन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े।

Recent Post