AMIT LEKH

Post: केके पाठक गये लम्बी छुटी पर शिक्षक लेंगे राहत की सांस

केके पाठक गये लम्बी छुटी पर शिक्षक लेंगे राहत की सांस

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

बिहार के शिक्षक 28 दिन लेंगे राहत की सास,केके पाठक गये लम्बी छुटी पर

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए. एल. न्यूज़)। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार कारण यह है कि वह 28 दिनों की लंबी छुट्टी पर जा रहे हैं। उन्होंने छुट्टी की अर्जी लगाई थी। काफी विचार विमर्श के बाद बिहार सरकार ने उनकी छुट्टी स्वीकार कर ही ली। सामान्य प्रशासन की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। कहा गया है कि केके पाठक 3 जून से 30 जून तक उपार्जित अवकाश पर रहेंग। 28 दिनों की उपार्जित अवकाश पर वह जा रहे हैं। केके पाठक के छुट्टी पर चले जाने से बाद से मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का प्रभार दिया गया है।

बता दें कि हाल में ही भीषण गर्मी के कारण सरकारी स्कूलों में 350 से अधिक बच्चे और कई शिक्षकों की तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल संचालन के समय में बदलाव कर दिया था। लेकिन, सीएम नीतीश कुमार ने इस आदेश के उलट स्कूल को बंद करने का आदेश जारी कर दिया। सीएम के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने नया आदेश जारी किया। इसमें शिक्षकों को स्कूल आना अनिवार्य कर दिया गया।इस फैसले का खूब विरोध हुआ। भीषण गर्मी के कारण कई शिक्षकों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद केके पाठक का विरोध होने लगा। विपक्ष के नेता केके पाठक के इस्तीफा की मांग करने लगे। इधर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव 31 मई को सेवानिवृत हो गए। चर्चा थी कि वरीय अधिकारी कन्हैया प्रसाद का एक्सटेंशन चाह रहे थे। लेकिन, नीतीश सरकार ने उन्हें एक्सटेंशन नहीं दिया। आज केके पाठक के अचानक लंबी छुट्टी पर जाने के आवेदन पर मुहर लग गई। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या केके पाठक लंबी छुट्टी के लौटने के बाद शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बने रहेंगे।

Recent Post