AMIT LEKH

Post: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक : अपराधियो ने लूटे चौदह लाख, जांच में जुटी पुलिस

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक : अपराधियो ने लूटे चौदह लाख, जांच में जुटी पुलिस

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय कि रिपोर्ट :

सोमवार को हथियारबंद अपराधी बैंक में घुस आए और बैंक के सभी कर्मचारियों को बाथरूम में बंदकर जमकर लूटपाट की
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए. एल. न्यूज़)। राजधानी के बिहटा मनेर रोड स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को हथियारबंद अपराधी बैंक में घुस आए और बैंक के सभी कर्मचारियों को बाथरूम में बंदकर जमकर लूटपाट की। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना की पुष्टि बिहटा थाना प्रभारी ने की है। बताया जा रहा है कि इस घटना में अपराधियों ने लगभग 14 लाख रुपए के नगद रुपए लूटकर फरार हो गए। इस मामले में बिहटा थाना प्रभारी ने बताया कि लूट की घटना हुई है। कितने रुपए की लूट हुई है? इस सवाल पर उन्होंने बताया कि अब तक कोई आवेदन नहीं मिला है। राशि का आकलन किया जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। घटना के बाद पुलिस ने बिहटा मार्ग के सभी रास्तों को सील कर छापेमारी कर रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी का माहौल कायम है।

Recent Post