AMIT LEKH

Post: क्या बिहार में होने वाला है कुछ बड़ा नीतीश ने की पीएम मोदी से मुलाक़ात

क्या बिहार में होने वाला है कुछ बड़ा नीतीश ने की पीएम मोदी से मुलाक़ात

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय कि रिपोर्ट :

मतगणना से ठीक एक दिन पहले मुलाकात के क्या मायने हैं, इसको जानना भी जरूरी है

मुलाकात के बाद आज ही शाम लौटेगे पटना

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए. एल. न्यूज़)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने दिल्ली दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर 7 एलकेएम पहुंचे। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के मुद्दों के साथ लोकसभा चुनाव रिजल्ट व आगामी सरकार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के मतदान होने के बाद और कल होने वाली मतगणना से ठीक एक दिन पहले मुलाकात के क्या मायने हैं, इसको जानना भी जरूरी है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच बिहार के अलावा राजनीतिक मुद्दे पर चर्चा हुई। बता दें, सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 11.30 बजे उनके आवास 7 LKM पर मुलाकात की. वहीं पीएम से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार गृहमंत्री अमित शाह से मिलने 4 बजे उनके आवास 6 A, कृष्णमेनन मार्ग जाएंगे। बता दें सीएम नीतीश कुमार आज शाम ही गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद दिल्ली से पटना लौट जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ जेडीयू राज्यसभा सांसद संजय झा भी मौजूद थे। बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए कल मतगणना होने वाली है। वहीं उसके पहले नीतीश कुमार की पीएम मोदी के साथ हुई इस मुलाकात को काफी महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है।

Comments are closed.

Recent Post