AMIT LEKH

Post: पटना में वोट गिनती से पहले दो गैंगो के बीच चली गोली, दो बदमाश घायल

पटना में वोट गिनती से पहले दो गैंगो के बीच चली गोली, दो बदमाश घायल

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय कि रिपोर्ट :

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए. एल. न्यूज़)। राजधानी के आलमगंज थाना क्षेत्र से एक घटना सामने आई है, जहां एनएमसीएच जलला रोड के पास हुए गैंगवार में ने दो युवकों को अपराधियों ने गोली मार दी है और उसके बाद फरार हो गए। वहीं गोली लगने के बाद दोनों युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां एक का इलाज है पटना के एन एम सी एच में और दूसरे का इलाज पटना के राजेश्वरी अस्पताल में चल रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। आलमगंज थाने की पुलिस और पटना सिटी एएसपी ने घटनास्थल पर सात खोखा बरामद किया है। बताया जाता है कि जिस युवक को गोली लगी है। दोनों चौक थाना क्षेत्र के दियारा के रहने वाला हैं। एक का नाम लल्लू प्रसाद यादव है और दूसरे का नाम सूरज है। वहीं घायल युवक की जानकारी लेने के लिए पटना सिटी एसपी पहुंचे एन एम सी एच अस्पताल वहीं उन्होंने बताया कि दो व्यक्ति को गोली लगने की सूचना मिली है। वहीं गोली लगने की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह एक गैंग का मामला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी। एएसपी ने बताया कि पूरा मामला दो गैंगों से जुड़ा लगा रहा है। क्योंकि गोली लगने से घायल व्यक्ति का भी क्रिमिनल इतिहास रहा है।

Recent Post