AMIT LEKH

Post: भांजा ने सोते हुए मामी समेत ममेरे भाई बहनों को तेल छिड़कर जलाया दो वर्षीय बच्ची की मौत

भांजा ने सोते हुए मामी समेत ममेरे भाई बहनों को तेल छिड़कर जलाया दो वर्षीय बच्ची की मौत

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” कि रिपोर्ट :

खिरिया मच्छरगांवा गांव में विगत 29 मई को भांजा ने अपने मामी और ममेरे भाई बहनों पर सोते समय पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए. एल. न्यूज़)। बगहा में सगा भांजा द्वारा अपने मामी और ममेरे भाई बहनों को पेट्रोल छिड़ककर जलाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। इस घटना में एक दो वर्षीय बच्ची की इलाज के क्रम में मौत हो गई है। बताया जा रहा है खिरिया मच्छरगांवा गांव में विगत 29 मई को भांजा ने अपने मामी और ममेरे भाई बहनों पर सोते समय पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी।

फोटो : अमिट लेख

जिसमें मामी समेत तीन बच्चे बच्चियां झुलस गए थे। इनमें से दो बच्चों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है वहीं इलाज के क्रम में दो वर्षीय हुस्न आरा की मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में लेकर पहुंचे लेकिन यहां से पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच रेफर कर दिया गया। डॉक्टर ने बताया की अस्पताल में फोरेंसिक एक्सपर्ट नहीं होने के कारण शव को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस मृत बच्ची के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

Comments are closed.

Recent Post