AMIT LEKH

Post: सांसद दिलेश्वर कामैत ने जीत के बाद, जनता को अपनी जीत का श्रेय दिया

सांसद दिलेश्वर कामैत ने जीत के बाद, जनता को अपनी जीत का श्रेय दिया

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

जदयू के सांसद प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत को 595,038 वोट मिले वही आरजेडी सांसद प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल को 4,25,235 वोट प्राप्त हुए

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल 

सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। शहर के बी एस एस कॉलेज में मत करना हाल बनाया गया था। 25वां राउंड में जदयू के सांसद प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत को 595,038 वोट मिले वही आरजेडी सांसद प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल को 4,25,235 वोट प्राप्त हुए।

फोटो : संतोष कुमार

जदयू के निकटतम प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत ने 1,69,803 मतों से राजद के चंद्रहास चौपाल को पराजित कर दिया वहीं तीसरे स्थान पर एनडीए के बागी सह पूर्व आई आर एस प्रत्याशी बैजनाथ महतो को 51,652 मत प्राप्त हुए सांसद दिलेश्वर कामैत ने जीत के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए जनता को अपनी जीत का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि सुपौल संसदीय क्षेत्र में एनडीए सरकार के कार्यकाल में चहुमुखी विकास हुआ है। शेष काम भी तेजी होगा। जल्द ही सुपौल को लंबी दूरी के लिए जैसे सुपौल से दिल्ली, पंजाब, कलकत्ता सहित अन्य राज्यों के लिए सीधी ट्रेन की सौगात मिलेगी। इसके लिए वे शुरू से ही प्रयासरत हम थे। इसके साथ ही क्षेत्र में युवाओं को रोजगार व उद्योग के मद्देनजर भी केंद्र में बात रखी जाएगी।

Recent Post