AMIT LEKH

Post: विश्व पर्यावरण दिवस पर आरआरआर फाउंडेशन ने लगाया सेंकड़ों पौधा

विश्व पर्यावरण दिवस पर आरआरआर फाउंडेशन ने लगाया सेंकड़ों पौधा

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आर आर आर फाउंडेशन के तरफ से ई० रिंकेश व उनके सहयोगियों ने सड़क किनारे व कुछ स्कूलों में सैकड़ों पौधे लगा कर पर्यावरण संरक्षण में अपना अहम योगदान दिया।

फोटो : संतोष कुमार

वहीं ई० रिंकेश ने कहा कि हम सबों को विश्व पर्यावरण दिवस का इंतजार न करने के बजाय हर दिन पर्यावरण संरक्षण हेतु कुछ पौधे लगाना चाहिए। वहीं संस्था के पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि हर साल विश्व पर्यावरण दिवस को एक थीम के साथ मनाया जाता है। इस साल की थीम है- ‘भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता’। डॉ. सराफ ने कहा कि प्रदूषण की समस्या भारत समेत कई दूसरे देशों में भी देखने को मिल रही है। लगातार बढ़ता प्रदूषण सिर्फ मनुष्यों के लिए ही नहीं, बल्कि हमारी प्रकृति के लिए भी खतरनाक है। स्वस्थ और स्वच्छ प्रकृति मानव जीवन का आधार है। प्रकृति हमें जीवन जीने के लिए सभी जरूरी चीजें उपलब्ध कराती है। ऐसे में इसका दोहन हमारे जनजीवन को प्रभावित कर सकता है। प्रकृति को प्रदूषण और दूसरे खतरों से बचाने के उद्देश्य से पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी। वहीं मौके पर मौजूद रहे डॉ बिश्वनाथ सराफ , श्री सौरभ सुमन, पारसमणी आजाद , धनंजय यादव इत्यादि।

Recent Post