AMIT LEKH

Post: शादी की नीयत से लड़की भगाने का मामला : पीड़ित पिता ने अपहरण का मामला दर्ज कराया

शादी की नीयत से लड़की भगाने का मामला : पीड़ित पिता ने अपहरण का मामला दर्ज कराया

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

पुलिस मामले के जांच-पड़ताल में जुटी

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

बगहा, (ए. एल. न्यूज़)। वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुर गांव से नबालिग लकड़ी को शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पिता लक्ष्मीपुर निवासी मासूम मियां ने पड़ोसी के रिश्तेदार साला अनिल राम को आरोपित बनाते हुए थाने को दिए आवेदन में कहा कि मेरे पड़ोस में उसका आना जाना हुआ करता था। इसी क्रम में मेरी पुत्री 16 वर्षीय नसीमा खातून से बातचीत करता था।इसकी शिकायत पड़ोस के उसके रिश्तेदार किशोर राम से की तो उन लोगों ने गाली गलौज किया। इसके बाद अनिल राम गांव में ही दूसरे रिश्तेदार फूफा दारा राम के घर आने लगा। दारा राम के दो पुत्र रणजीत और मनजीत के साथ मेरे घर के पास आने लगा और मेरे पुत्री को तरह तरह का प्रलोभन देने लगा।इसकी शिकायत करने पर फूफा किशोर राम और उसकी पत्नी मंजू देवी ने गालीगलौज के साथ धमकी दी।किशोर राम और मंजू देवी योजना बना कर रणजीत और मनजीत के साथ मोटरसाइकिल से अनिल राम को मेरे घर भेजा और मेरी बेटी से दरवाजा खोलवाकर 2 लाख 50 हज़ार और सोने चांदी का जेवर के साथ बेटी को बहलाफुसला कर शादी की नीयत से अपहरण कर लिया। हम लोगों ने अनिल राम के पटखोली थाना स्थित मलकौली गए तो अनिल राम ने गालीगलौज करते हुए धक्के मार कर भगा दिया और कहा कि तुम्हारी बेटी अब हमारी पत्नी बन गई है तुम्हें जहां जाना हो जाओ। थानाध्यक्ष विजय कुमार राय ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया और मामले की जांचपड़ताल की जा रही है।

Recent Post