AMIT LEKH

Post: माले नेता व मुखिया के विरुद्ध साजिश के तहत हुये फ़र्ज़ी मुकद्दमे के वापसी की मांग उठाई

माले नेता व मुखिया के विरुद्ध साजिश के तहत हुये फ़र्ज़ी मुकद्दमे के वापसी की मांग उठाई

बेतिया संपादकीय डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट :

संजय जायसवाल के दबाव में माले नेता व मुखिया नवीन कुमार पर हुए फर्जी मुकदमा जिला प्रशासन वापस ले : वीरेंद्र गुप्ता

मुकदमा वापसी की मांग पर 07 जून को न्याय मार्च: माले

पंचायतों के स्वायत्तता पर लगाम बर्दाश्त नहीं करेंगे : अफसर इमाम

नवीन कुमार पर मुकदमा राजनीतिक मामला : क्रांति
चुनाव बाद राजनीतिक विरोधियों को निपटाने में लगे हैं सांसद :भारत भूषण

भ्रष्ट सांप्रदायिक ताकतों के दबाव में राजनीति नहीं करता महागठबंधन : प्रभु यादव

मुकदमा से नहीं डरेगा माले : सुनील कुमार राव

इंसाफ के लिए संघर्ष जारी रहेगा : फरहान राजा

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए. एल. न्यूज़)। लोकसभा चुनाव में पश्चिम चंपारण क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संजय जायसवाल के खिलाफ इंडिया एलायंस के प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी के लिए चुनाव प्रचार करने के वजह से। भाकपा माले नेता, बैरिया पंचायत के मुखिया व मुखिया संघ के प्रवक्ता नवीन कुमार पर चुनाव बीतते ही 27 मई को बैरिया थाना कांड़ संख्या 179/24 सांसद संजय जायसवाल के दबाव में दर्ज कराया गया है। जिसका महागठबंधन और मुखिया महासंघ पश्चिम चंपारण तिखी निंदा करते हुए इसे वापस लेने की मांग करता है। पुलिस केस वापस करने की मांग को लेकर 07 मार्च को बेतिया में न्याय मार्च निकालकर जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर मुकदमा वापसी की मांग किया जाएगा। उक्त बातें भगत सिंह अंबेडकर शोध मंच बुद्धा कॉलोनी बेतिया में महागठबंधन और मुखिया महासंघ पश्चिम चंपारण द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर माले विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने कहा। उन्होंने कहा कि नवीन कुमार पर किया गया मुकदमा फर्जी है। प्रशासन इसका निष्पक्ष जांच कर वापस ले। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाकपा जिला सचिव ओमप्रकाश क्रांति, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भारत भूषण दूबे,राजद के जिला प्रवक्ता प्रभु यादव, जिला मुखिया महासंघ के जिला अध्यक्ष अफसर इमाम, किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव, इंसाफ मंच के जिला सचिव फरहान राजा, भाकपा नेता बबलू दूबे, इंकलाबी नौजवान सभा के सुरेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भारत भूषण दूबे ने कहा कि चुनाव जितने के बाद सांसद संजय जायसवाल अपने राजनीतिक विरोधियों को निपटाने में लगे हैं। नवीन कुमार अति पिछड़ा समुदाय से आते है और खासकर बिंद मल्लाहों में खासे लोकप्रिय है और चुनाव प्रक्रिया के दौरान आक्रामक चुनाव प्रचार संचालित किया जिसके वजह से भाजपा और भाजपा सांसद जिला पुलिस प्रशासन पर दबाव बना कर मुकदमा दर्ज कराया है। जिला मुखिया महासंघ के जिला अध्यक्ष अफसर इमाम ने कहा पंचायतों के स्वायत्तता पर लगाम नहीं लगाया जा सकता ।जो मुकदमा दर्ज कराया गया है वह झुठा मुकदमा है। मुकदमा वापसी की मांग पर मुखिया महासंघ नवीन कुमार के साथ खड़ा है। भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति ने कहा कि तमकुही पटजिरवा पुल निर्माण और पुर्व मंत्री व नौतन विधायक नारायण प्रसाद द्वारा अतिपिछड़ा समुदाय के बिंद जाति के लोगों को उजाड़ने का विरोध माले नेता नवीन कुमार ने किया था। पखनाहा में संजय जायसवाल ने पुल निर्माण संबंधित एक सवाल उठाने पर पत्रकारों के सामने ही माले नेताओं को गाली दिया था। चुनाव में इंडिया एलाएंस के लिए काम करने के लिए मुकदमा दर्ज कराया गया है।राजद के जिला प्रवक्ता प्रभु यादव ने कहा कि महागठबंधन के कार्यकर्ता भ्रष्ट सांप्रदायिक ताकतों के दबाव में राजनीति करने वाला दल नहीं है। महागठबंधन इसका मुंहतोड़ जवाब देगा। किसान महासभा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने कहा माले नेताओं और कार्यकर्ताओं को केस मुकदमा दर्ज करा या हत्या कराने जैसे धमकियों से नहीं ड़राया जा सकता है। जिला प्रशासन ठंढ़े दिमाग से मामले को सोचे और मुकदमा वापस ले नहीं तो 07 जून को न्याय मार्च निकाल विरोध किया जाएगा। इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने कहा माले नेता नवीन कुमार पर पुर्व मंत्री और नौतन विधायक नारायण प्रसाद ने राज्य के मुख्य सचिव और उप मुख्यमंत्री के यहा आवेदन देकर बैरिया थाना परिसर में छठ घाट व चबुतरा निर्माण के दौरान मिट्टी काटने संबंधित आवेदन दिया था। जिसका जांच पुर्व में हो चुका था। लेकिन चुनाव में राजनीतिक विरोध के वजह से चुनाव बितते यह मुकदमा दर्ज किया गया है।

Recent Post