AMIT LEKH

Post: फाइनेंस कर्मी से बाइक सहित 60 हजार 20 रूपये की लूट, छानबीन में जुटी पुलिस

फाइनेंस कर्मी से बाइक सहित 60 हजार 20 रूपये की लूट, छानबीन में जुटी पुलिस

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आदर्श मोहल्ला में मो.मतीम के घर मीटिंग एवं कलेक्शन कर जा रहे थे कि घर से महज 10 कदम पर बाईक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के आदर्श मुहल्ले में दिन दहाड़े बदमाशों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कर्मी से 60 हजार 20 रूपये लूट लिए। घटना की जानकारी के बाद हरकत में आई त्रिवेणीगंज पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे नगर परिषद क्षेत्र के आदर्श मोहल्ला वार्ड नंबर 18 में घनी आबादी वाले इलाके में पहुंचे बाइक पर सवार अपराधियों ने भारत फाइनेंस कर्मी से हथियार दिखा कर 60 हजार बीस रुपया, बाइक, टैब, समेत मोबाइल को लूट कर मौके से फरार हो गया।पीड़ित बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के खरहट गांव निवासी नीतीश कुमार ने बताया कि वो भारत फाइनेंस में बीते एक साल से कार्यरत है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आदर्श मोहल्ला में मो.मतीम के घर मीटिंग एवं कलेक्शन कर जा रहे थे कि घर से महज 10 कदम पर बाईक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। दिनदहाड़े इस घटना के बाद इलाके में भय का वातावरण है। वही अपराधियों ने खुलेआम पुलिस को चुनौती दी है। इस घटना के बाद डीएसपी विपिन कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है।इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Comments are closed.

Recent Post