AMIT LEKH

Post: कलयुगी भांजे ने गलत आरोप लगा कर मामा को भेजवाया जेल

कलयुगी भांजे ने गलत आरोप लगा कर मामा को भेजवाया जेल

बेतिया संपादकीय डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट :

पुलिस पर लगाया बिना जांच किए ही गिरफतार करने का आरोप 

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए. एल. न्यूज़)। योगापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीरपुर के ग्रामीणों ने पुलिस के विरुद्ध आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पुलिस ने आधी रात को आकर शरीफ मियां एवं नसीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिए। शरीफ मियां की पत्नी शायदा खातून ने बताया कि आधी रात को जोगापट्टी थाना की पुलिस आई और दरवाजा खटखटाने लगी। जब दरवाजा खोला तो पुलिस ने शरीफ मियां और नसीम अंसारी के बारे में पूछा और कहा कि आपके घर में शराब है। ये दोनों लोग शराब का कारोबार करते हैं। मेरे पति एवं पुत्र को पुलिस थाने पर ले गई। वहां पर पूछने पर पुलिस ने बताया कि इन दोनों पर मारपीट करने का आरोप लगा है। जबकि प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि जिस घटना का जिक्र फर्द व्यान में किया गया है। ऐसी घटना घटी हीं नहीं हैं। यहां पर कोई मारपीट नहीं हुई हैं। उस दिन शरीफ मियां अपने दुकान में सिलाई कर रहे थे और नसीम अंसारी ट्यूशन पढ़ा रहा था। दरअसल मामला हिस्सेदारी का हैं। बलुआ निवासी ग्यासुद्दीन अंसारी रिश्ते में शरीफ मियां का भांजा लगता हैं। अपनी मृतक मां के हिस्सा की जमीन को लेने के लिए यहा सारा खेल अपने से रचकर दोनों को जेल भिजवाया है। पुलिस 27 मई को कांड संख्या 183/24 दर्ज करती हैं और उसी आधी रात को बिना सुपरविजन किए गिरफ्तारी की हैं। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे थे।

Comments are closed.

Recent Post