AMIT LEKH

Post: तीन आरडी चौक के आसपास धूल मिट्टी के पॉल्यूशन से दमघोंटू परेशानी बढ़ी

तीन आरडी चौक के आसपास धूल मिट्टी के पॉल्यूशन से दमघोंटू परेशानी बढ़ी

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए. एल. न्यूज़)। पर्यटन नगरी में सुमार वाल्मीकिनगर स्थित 3 आरडी चौक के आस-पास इन दिनों धूल मिट्टी के गर्दे से उत्पन्न पॉल्यूशन से पर्यटकों समेत स्थानीय लोग परेशान हो चलें हैं। बतादें की तीन आरडी के समीप हो रहे निर्माण कार्य मे ट्रैक्टर ट्रॉली से मिट्टी की ढुलाई होती है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

ट्रैक्टरों द्वारा कम समय मे ज्यादा ढुलाई के लिए तेज गति से ट्रैक्टर चालक द्वारा चलाए जाने से ट्रॉली का मिट्टी सड़कों पर गिरता है। जो तेज हवाओं और वाहनों से उत्पन्न रफ्तार से उड़कर लोगों के आंखों और सांसों में घुसकर दमघोंटू स्थिति पैदा कर रही है। स्थानीय चाय नास्ते के दुकानदारों ने बताया कि नास्ते का सामान और टेबुल बेंच पर धूल का गर्द जम जा रहा है। साथ ही सांस लेने में परेशानी भी हो रही है। बतादें की इससे निजात दिलाने के लिए संवेदक द्वारा सड़क पर टेंकर द्वारा पानी छिड़का जाता है लेकिन मिट्टी पानी मे मिलकर चिकनाई बन जाता है जिस वजह से कई बाइक सड़क पर फिसलकर दुर्घटना का शिकार हो चुकी है। बतातें चलें कि 3 आरडी चौक पर्यटन नगरी के प्रमुख चौक में से एक मात्र ऐसा चौक है जहां से गंडक बराज,गंडक प्रोजेक्ट, कन्वेंशन सेंटर समेत वाल्मीकिनगर के अन्य पर्यटक डिस्टिंक्शन के लिए जाया जाता है। समाजसेवी 3 आदि निवासी लड्डू शर्मा ने कहा कि निर्माण कार्य के गति को बाधित किए बिना कोई ठोस व्यवस्था होनी चाहिए जिससे कि धूल मिट्टी के पॉल्यूशन से लोगों को राहत मिल सके।

Recent Post