AMIT LEKH

Post: मामा घर घर आए युवक की नहाने के दौरान नहर में डूबने से हुई मौत

मामा घर घर आए युवक की नहाने के दौरान नहर में डूबने से हुई मौत

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

घटना शनिवार के दिन करीब एक से 2 बजे के बीच कदमहिया गांव के पास की बताई जा रही है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए. एल. न्यूज़)। दोन नहर में नहाने के दौरान 14 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गई है। आसपास के ग्रामीणों द्वारा डूबे बच्चे के शव की तलाश की जा रही है। घटना शनिवार के दिन करीब एक से 2 बजे के बीच कदमहिया गांव के पास की बताई जा रही है। कंघुसरी निवासी चन्द्रभान शर्मा ने बताया कि बगहा बनकटवा निवासी सुधीर चौहान का 14 वर्षीय पुत्र भोला चौहान सन्तपुर सोहरिया पंचायत के कदमहिया गांव स्थित अपने मामा के घर आया हुआ था। जो शनिवार के दोपहर पास के दोन नहर में दोस्तों के साथ गया हुआ था। नहाने के बाद भोला के अलावे सभी दोस्त नहर से बाहर निकल आए लेकिन भोला नहर में रह गया।बच्चों ने चिलाना शुरू किया जबतक लोग पहुंचते और बचाने की कोशिश करते तबतक देर हो चुकी थी। समाचार प्रेषण तक नहर का बहाव रोक दिया गया था और बच्चे के शव की तलाश की जा रही थी।

Recent Post