जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
चोरों ने स्कूल के कमरे का ताला तोड़कर स्कूल में लगा मोटर, माइक, चार सीलिंग फेन, चार पीस ताला, तीस बोरी चावल सहित गोदरेज तोड़कर उसमें रखे दस हजार रुपए नगद एवं अन्य उपयोगी कागजात आदि समानों की चोरी कर ली
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र के कुशहा पंचायत अंतर्गत मचहा वार्ड नंबर 10 स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मचहा उत्तर में चोरों ने शुक्रवार की रात स्कुल के कमरे का ताला तोड़कर हजारों रुपए का समान चुरा लिया।
चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने शनिवार की सुबह विद्यालय पहुंचकर घटना की छानबीन की। बताया जाता है कि चोरों ने स्कूल के कमरे का ताला तोड़कर स्कूल में लगा मोटर, माइक, चार सीलिंग फेन, चार पीस ताला, तीस बोरी चावल सहित गोदरेज तोड़कर उसमें रखे दस हजार रुपए नगद एवं अन्य उपयोगी कागजात आदि समानों की चोरी कर ली। घटना को लेकर विद्यालय के प्रभारी एचएम राजेश कुमार ने थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि जब शनिवार की सुबह साढ़े सात बजे विद्यालय पहुंचे तब उन्हें चोरी की घटना की जानकारी मिली। टोले से बाहर सुनसान जगह के कारण घटना घटित हुई है।