बेतिया संपादकीय डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट :
2024 में भाजपा को मिले 240 संसदीय सीट किसी प्रत्याशी का वोट नहीं बल्कि यह जनमत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए. एल. न्यूज़)। लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को मिले 240 संसदीय सीट किसी प्रत्याशी का वोट नहीं बल्कि यह जनमत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है। 240 सांसदों में मात्र पांच प्रतिशत ही ऐसे सांसद जीत कर आए हैं जिनका श्री मोदी के साथ-साथ अपना भी जनमत है जो हमेशा जनता से जुड़े रहे हैं। बाकी सांसदों को अपनी जीत पर इतराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे अपने समर्थन से नहीं मोदी जी के नाम और किए गए कार्यों के आधार पर जीते हैं। इस परिस्थिति में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को मंथन करने की आवश्यकता है। ऐसी स्थिति क्यों उत्पन्न हुई। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में पिछले 5 सालों में कोई भी खोज खबर नहीं लिया कि उनके सांसद जनता के बीच हैं कि नहीं और उन्होंने कौन-कौन सा कार्य किया। अधिकांश भाजपा सांसद सत्ता का उपयोग करते हुए भोग विलास में जुटे रहे और जनता से उनका कोई संपर्क नहीं रहा।