जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
सूचना मिली थी कि गिरफ्तार कारोबारी अपने घर से प्लास्टिक के झोला में बाइक में लटका कर पॉलिथीन में बंद 5 लीटर देसी शराब लेकर किसी के यहां पहुंचाने जा रहा है
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना की पुलिस ने शनिवार को पांच लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे आवश्यक कार्रवाई के उपरांत रविवार को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान क्षेत्र के मचहा गांव निवासी आमोद कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में रामसेवक रावत ने बताया कि गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि गिरफ्तार कारोबारी अपने घर से प्लास्टिक के झोला में बाइक में लटका कर पॉलिथीन में बंद 5 लीटर देसी शराब लेकर किसी के यहां पहुंचाने जा रहा है। इसी सूचना पर पुलिस दलबल के साथ चिन्हित मार्ग मचहा पुल पर पहुंची। जहां पुलिस को देख गिरफ्तार कारोबारी भागने लगा। पीछा करने पर गिरफ्तार कारोबारी बाइक को छोड़ भागने लगा। परन्तु पुलिस जवानों की मदद से घेराबंदी करते हुए खदेड़ कर पकड़ लिया। जांच करने पर बाइक में टंगा प्लास्टिक से 5 लीटर शराब बरामद किया गया। मौके से बाइक सहित कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।