AMIT LEKH

Post: इको पार्क से चहलकदमी करते हुए हॉस्पिटल पहुंचा भालू मची भगदड़

इको पार्क से चहलकदमी करते हुए हॉस्पिटल पहुंचा भालू मची भगदड़

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

सेक्युरिटी गार्ड ने भालू को जंगल की तरफ भगाया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ए. एल. न्यूज़)। वीटीआर क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाके के साथ साथ पर्यटन स्थलों पर भालू के चहलकदमी को लगातार देखा जा रहा है। बतादें की शनिवार के दिन ऊपरी शिविर 3 नम्बर पहाड़ स्थित टूरिस्ट डेस्टिनेशन इको पार्क और अतिथि भवन के सामने जंगली भालू को देख पर्यटकों में हलचल मच गई किसी ने भालू का वीडियो बना के शोसल मीडिया में वायरल कर दिया। बतादें की ऊपरी शिविर से भालू चहलकदमी करते हुए निचले शिविर ई टाइप कॉलोनी स्थित हॉस्पिटल पहुंच गया। हॉस्पिटल में तैनात सेक्युरिटी गार्ड राहुल कुमार ने बताया कि मैं और मेरा साथी ड्यूटी पर थे तभी हॉस्पिटल के चारदीवारी के टूटे हिस्से से भालू को घुसते देखा।

फोटो : नसीम खान “क्या”

हो हल्ला मचाने के बाद भालू जंगल के तरफ भाग गया। बतातें चले कि हॉस्पिटल का दीवार जंगल की तरफ का टूटा हुआ है जहां से जंगली जानवरों का आना जाना लगा रहता है। जिस कारण हॉस्पिटल में इलाज के लिए आए मरीज अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं। बतातें चलें कि इन दिनों आम का सीजन चल रहा है जिसे खाने के लिए भालू रिहायशी क्षेत्रों में डेरा जमाए हुए है। हालांकि भालू ने अभी तक किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।

Recent Post