AMIT LEKH

Post: हेलीकॉप्टर खरीद की प्रक्रिया हुई तेज, 11जून मंगलवार को होगी टेंडर

हेलीकॉप्टर खरीद की प्रक्रिया हुई तेज, 11जून मंगलवार को होगी टेंडर

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

राज्य में वीआईपी उड़ानों के लिए सरकार एक ट्विन हेलीकॉप्टर लेने की प्रक्रिया में महीनों से जुटी है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए. एल. न्यूज़)। राज्य में वीआईपी उड़ानों के लिए सरकार एक ट्विन हेलीकॉप्टर लेने की प्रक्रिया में महीनों से जुटी है। अब चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद टेंडर प्रक्रिया में तेजी आई है। राज्य सरकार जिस हेलीकॉप्टर की खरीद करने की तैयारी में है, वह नौ से 10 सीटर होगा। जिसकी लीज पांच साल तक के लिए होगी। मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर खरीद की योजना को कुछ समय पहले ही स्वीकृति दी गई थी। सरकार की अनुमति के बाद विज्ञापन भी जारी हुआ और अब संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार इसकी तकनीकी बिड 31 मई को खोली जा चुकी है। बिड खुलने के बाद बिड करने वाले संगठनों का प्रजेंटेशन का भी मौका दिया गया था। विभाग से मिली सूचना के अनुसार अब 11 जून को हेलीकॉप्टर खरीद की योजना का वित्तीय टेंडर खुलेगा और 18 जून तक योग्य कंपनी को टेंडर देने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जिस संगठन, कंपनी को टेंडर दिया जाएगा उसे एक नियत समय में हेलीकॉप्टर की आपूर्ति करनी होगी। सूत्रों की माने तो महीने से डेढ़ महीने के अंदर राज्य सरकार के स्टेट हैंगर में दो इंजन वाले और निर्धारित क्षमता के हेलीकॉप्टर खड़ा हो जाएगा। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के नागरिक उड्डयन निदेशालय द्वारा संशोधित टेंडर 24 मई को ही जारी किया गया था।

Recent Post