जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
रविवार की देर रात को विद्युत स्पर्शाघात की चपेट में आ जाने से एक 12 बर्षीय बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल के जदिया थाना क्षेत्र वार्ड 5 में रविवार की देर रात को विद्युत स्पर्शाघात की चपेट में आ जाने से एक 12 बर्षीय बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना में बिजल यादव के 12 बर्षीय पुत्र संजय कुमार की मौत हो गई। परिजनों के द्वारा आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.सूर्य किशोर मेहता ने बताया कि बिजली स्पर्शाघात से मृत अवस्था बालक को लाया गया था।