जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट मे हुए व्यापक धांधली के खिलाफ ऑल इण्डिया स्टूडेंट एसोसियेशन के राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस पर विरोध प्रदर्शन किया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ए. एल. न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय के एएलवाई कॉलेज गेट पर सोमवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट मे हुए व्यापक धांधली के खिलाफ ऑल इण्डिया स्टूडेंट एसोसियेशन के राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध दिवस पर विरोध प्रदर्शन किया। जिसकी अध्यक्षता छात्र नेता अनुपम कुमार ने की। विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए आइसा के सुपौल जिला सचिव डॉ.अमित चौधरी ने कहा की नीट एक शिफ्ट में होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा है। इसके बाबजूद इसमें बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायत मिली है। जब नीट का रिजल्ट तैयार हुआ तो शुरुआत में सिर्फ 17 टॉपर थे। फिजिक्स के एक सवाल के गलती के चलते टॉपर की संख्या 67 हो गयी। उसके बाद कुछ सेंटर पर गलत पेपर देने के नाम पर अलग से ग्रेस मार्क्स दिए जिसके कारण इन सेंट्र पर छात्रों का नंबर -20 से 720 तक हो गए। फिर हरियाणा मे एक सेंटर पर समय खराब होने के चलते 6 छात्रों को 720 और कुछ को 719,718 नंबर दिए गए जो की सम्भव नहीं है। रिजल्ट का डेट 14 जून था लेकिन आनन -फानन मे 4 जून को आमचुनाव के दिन रिजल्ट दे दिया गया। हमारी मांग है की पुनः इसका परीक्षा लिया जाए और रिजल्ट की जांच हो। आइसा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सियोटा ने कहा की आज 23 लाख छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। छात्रों के आत्महत्या की खबर आ रही है जो की दुःखद है। सरकार जबाब दे की ग्रेस मार्क्स का फार्मूला क्या है सरकार के पास लोकसभा नतीजो के दिन रिजल्ट देने की हड़बड़ी क्यों? छातापुर आइसा के प्रखंड अध्यक्ष राहुल राज यादव ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर सरकार रिजल्ट की पुनः जांच नहीं करवाई तो पुरे देश मे आइसा लगतार आंदोलन करेगा । छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । विरोध प्रदर्शन अंकु यदुवंशी, सुनील सरदार,मूलेश शर्मा, मंजेश कुमार, क्रांति यदुवंशी, सोनू कुमार, विजय कुमार यादव , राहुल यादव, सुरेश साह, विनय बिहारी सहित दर्जनों आइसा कार्यकर्ता मौजूद थे ।