AMIT LEKH

Post: एक सेंट्रो कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

एक सेंट्रो कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

बेतिया संपादकीय डेस्क से मोहन सिंह की रिपोर्ट :

सोमवार को दोपहर छापामारी के दौरान रामनगर बनकट से जौकटिया जानें वाली सड़क से छापेमारी कर एक सेंट्रो कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब समेत दो कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए. एल. न्यूज़)। मझौलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को दोपहर छापामारी के दौरान रामनगर बनकट से जौकटिया जानें वाली सड़क से छापेमारी कर एक सेंट्रो कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब समेत दो कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसकी जानकारी पुलिस सूत्रों ने
देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी विदेशी शराब के साथ शराब का खेप लेकर सप्लाई करने हेतू जा रहे हैं। सूचना के आलोक में पुलिस दल द्वारा एन एच 727 का घेरा बंदी किया गया। इस दौरान रामनगर बनकट से जौकटिया जाने वाला मार्ग में एक सेंट्रो कार यूपी नंबर UP 53Z 3114 में रॉयल स्टेज कंपनी का 750 ML का 12 बोतल और 8 PM Gold कंपनी का 180 ML का 288 पीस फ्रूटी वाला अंग्रेज़ी शराब कुल मात्रा 60.84 लीटर के साथ बैरिया थाना क्षेत्र के दो शराब तस्कर सुभाष यादव पिता बर्मा यादव ग्राम मच्छरगावा और बिक्की यादव पिता वेलाश यादव को गिरफ्तार किया गया है। कार को जप्त कर लिया गया है। जिला के वरीय अधिकारी को सूचना देते हुए दोनों शराब तस्करों को जेल भेज दिया गया है।

Recent Post